कटनीमध्य प्रदेश

भाजपा सरकार ने किसानों को दिखाया 3100 एवं 2700 में धान व गेहूं की खरीदी का झूठा सपना : पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के तल्ख आरोप

खाद बीज बिजली के संकट से जूझता किसान, भ्रष्टाचार चरम सीमा में - करण सिंह

कटनी। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में के कांग्रेस 16 दिसंबर को भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी। कटनी से करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल जाकर आंदोलन में शामिल होंगे। आज तैयारियां की समीक्षा करते हुए मीडिया से बातचीत करने पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया कटनी पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। चाहे दलित हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो, किसान हो या युवा हो, सब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलाकान है। महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से गुजार रहा है। गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। बढ़ते अपराधों से प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है जिससे लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं। विधायक लखन घनघोरिया ने कहा शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से वादा किया था कि वह उनकी आज दोगुनी करेंगे और खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे ना तो उनकी आय दोगुनी हुई और ना ही खेती लाभ का धंधा बनी, उल्टे किसानों पर कर्ज का बोझ लाद दिया। प्रदेश सरकार ने किसानों को ना खाद दिया ना बिजली और ना ही पानी। विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाएं, अपने संकल्प पत्र में फिर एक बार किसानों को भ्रमित कर धान का 3100 रूपये और गेहूं का 2700 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा करके सरकार बना ली लेकिन किसानों से किये वादों से पूरी तरह मुकर गई। उन्हें न तो धान का 3100 रूपये और न ही गेहूं का 2700 रुपए समर्थन दिया, जिससे किसान हमेशा ठगा ही गया।

ना हुई किसानों की आय दोगुनी ना बना खेती लाभ का धंधा

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है खाद बीज बिजली के संकट से जूझता किसान जैसे तैसे फसल मंडी में बेचने गया तो उसे दिनों-दिन लाईन में लगा रहा और फसल के औने-पौने दाम मिले। इससे किसान आत्महत्या करने के लिए विवश हुआ और पिछले 4 साल में हजारों किसानों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खाद बीज की कालाबाजार की जा रही है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराध से प्रदेश की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। महिलाएं-बच्चियां न तो घर में सुरक्षित हैं और ना ही घर के बाहर। महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सहित तमाम घटनाएं घटित हो रही हैं। ना स्कूलों में और न ही कोचिंग सेंटरों में बच्चियां सुरक्षित नहीं है।
प्रदेश दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में देश में अव्वल दर्जे पर है। दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है।

किसानों को ना ही खाद मिल रहा है ना बीज

खाद-बीज की कालाबाजारी हो रही है, जिससे भाजपाईयों का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प-पत्र) का एक भी वादा पूरा नहीं किया। विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने मोदी गारंटी के नाम पर अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 3000 रूपये, किसानों को 3100 रूपये में धान और 2700 रूपये में गेहूं का समर्थन मूल्य, 450 रूपयें में घरेलू गैस सिलेण्डर, युवाओं को नौकरी देने की बात अपने संकल्प पत्र में कहीं थी। देश में वर्ष 2001 के बाद जनगणना नहीं हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी जातिगत जनगणना कराना चाहते हैं, ताकि हर वर्ग, हर जाति की संख्या सार्वजनिक हो सके, लेकिन भाजपा सरकार अपने स्वार्थ के लिए जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है। भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।
इस अवसर पर मुड़वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष पत्रकार वार्ता के प्रभारी प्रेम बत्रा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट संदीप जयसवाल जीतू आदि उपस्थित रहे।Screenshot 20241214 153139 Photos2 Screenshot 20241214 152951 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button