क्लास रूम में सपनों की दुनिया में खो गए मास्टर जी, कुर्सी पर सोते Video हो गया वायरल
छतरपुर। यूं तो शिक्षक अपने छात्रों को ऊंचा उड़ने और अपना सपना पूरा करने के किए प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन कुछ गुरूजी ऐसे भी होते हैं जो बच्चों को सपने दिखाकर खुद सपनों की दुनिया में खो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है छतरपुर से, जहां कक्षा में मास्टर साहब कुर्सी पर बैठकर सोते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, छतरपुर के शासकीय माध्यमिक शाला वार्ड नंबर 13 में पदस्थ शिक्षक देवकीनंदन साहू का यह वीडियो है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह मास्टर साहब कक्षा में बैठे हुए हैं। तभी कुर्सी पर बैठकर सो गए। हालांकि, इस दौरान केवल दो छात्र ही वहां मौजूद थे। बाकी बैग रखे हुए हैं। जिससे लग रहा है कि लंच टाइम के दौरान शिक्षाक ने झपकी ले ली थी। लेकिन इस तरह कक्षा के अंदर सोने से बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी यह शिक्षक को समझना चाहिए। अब देखना होगा कि इस मामले में लीपापोती कर दी जाएगी या फिर किसी प्रकार की कार्रवाई होती है।