कोचिंग के बाद छात्राओं का हाई वोल्टेज ड्रामा, एक ने खींचे बाल तो दूसरे ने मारा थप्पड़, उकसाती रही भीड़
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में कोचिंग पड़ने आई दो छात्राओं में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई दोनों ने एक दूसरे को जमकर लात घूंसे और बाल खींचे। छात्राओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की सूचना पुलिस को भी मिली। इसके बाद जौरा पुलिस झगड़े के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। वीडियो गुरुवार शाम जौरा कस्बे के एक कोचिंग संस्थान के पास का बताया जा रहा है। जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें दो छात्राओं के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई होने लगी। वहीं मौके पर मौजूद लोग मदद करने की बजाय छात्राओं को उकसाने का काम करते नजर आए। बताया जा रहा है कि, इन दो छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। जो गुरुवार को मारपीट में बदल गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों छात्राएं एक-दूसरे के बाल खींचते हुए मारपीट कर रही थीं। इसी बीच एक समझदार व्यक्ति लड़ाई के बीच में आया और दोनों छात्राओं को अलग करने की कोशिया की। वहीं इस पूरे मामले में जौरा पुलिस झगड़े के कारणों का पता कर मामले की जांच कर रही है।