पनागर पुलिस ने पकड़ा 70 हजार का गांजा : बाहर से कार से ला रहे थे खेप, नहर के पास पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। पनागर पुलिस ने बरौदा नहर के पास दबिश देकर कार से करीब 70 हजार का गांजा जब्त किया है। पुलिस की घेराबंदी के बाद भी आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। कार में मौजूद नाबालिग से पुलिस ने करीब सात किलो गांजा बरामद किया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पवन पटैल निवासी जुनवानी अपने साथी के साथ कार क्रमांक डीएल 3 सीए 6502 में भारी मात्रा में गांजा लेकर बेलखाड़ू की तरफ से जुनवानी जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दबिश देकर योजनाबद्ध तरीके से बरौदा नहर के पास कार को घेराबंदी कर रोक दिया।
वाहन चालक मौके से फरार
पुलिस की कार्रवाई के दौरान वाहन चालक भागने में सफ ल हो गया । तो वहीं कार में बैठे एक नाबालिग ने भागने वाले चालक का नाम पवन पटैल 23 वर्ष निवासी जुनवानी बताया। पुलिस को कार की तलाशी में ट्राली बैग मिला। जिसमें अंदर 3 प्लास्टिक की पन्नी मिली। जिसमें 7 किलो 100 ग्राम गंाजा बरामद किया गया। पुलिस ने बालक के कब्जे से 7 किलो 100 ग्राम गंाजा, एक रेडमी कम्पनी का मोंबाइल, तथा गांजा के परिवहन में प्रयुक्त सेंट्रो कार जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।