जिला प्रशासन, पुलिस-ननि की संयुक्त कार्रवाई : आधारताल के कुदवारी में मुक्त कराई 5 करोड़ की ढाई एकड़ सीलिंग की भूमि, 90 लाख रुपये के निर्माण किए ध्वस्त

जबलपुर, यशभारत। जिला प्रशासन, पुलिस-ननि ने आज रविवार को माफि या के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही कर आधारताल तहसील के ग्राम कुदवारी में सीलिंग की करीब ढाई एकड़ जमीन, भू-माफि या के कब्जे से मुक्त कराई है ।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में करीब 5 करोड़ रुपये की शासकीय सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है तथा 90 लाख रुपये के निर्माण को ध्वस्त किया गया है ।
हाजी इरशाद पिता मोहम्मद इकबाल द्वारा खसरा नम्बर 16 की सीलिंग की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। यहां चार मकानों का निर्माण भी किया जा रहा था । हाजी इरशाद द्वारा इस भूमि से लगकर सारा नगर नाम से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है । एडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल, गोहलपुर एवं बेलबाग थाने का पुलिस बल तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था ।