जबलपुर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने पत्नि के साथ मिलकर किया मतदान

लार्डगंज स्थित निवास पहुंचा मतदान दल, युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील..

 

 

जबलपुर,यशभारत। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 94 वर्षीय कोमलचन्द जैन ने लोकसभा चुनाव के लिये डाक मत पत्र द्वारा शनिवार को घर से मतदान किया । श्री जैन के लार्डगंज स्थित निवास पर मतदान दल आज सुबह लगभग 11.30 बजे उनसे और उनकी धर्म पत्नी 91 वर्षीय श्रीमती ताराबाई से मतदान कराने पहुँचा था । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन ने इस अवसर पर दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा प्रदान करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की सराहना की । उन्होंने आम मतदाताओं खासतौर पर युवाओं से लोकसभा चुनाव के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने तथा मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के इस महायज्ञ में सहभागिता निभाने की अपील भी की ।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App