जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
रोती-रोती थाने भागी महिला, बोली- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने…, बैंक अकाउंट डिटेल देख दंग रह गई पुलिस
सतना. मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के फोन पर स्वास्थ्य अधिकारी बनकर जालसाज ने फोन कर सारी जानकारी ले ली. फिर उसके बैंक अकाउंट से 19 हजार रुपये पार कर दिया. कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली महिला के मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बनकर एक जालसाज ने फोन किया था. फिर इस ठग ने खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बहाने फोन पे के साथ-साथ सारी जानकारी मांगी.
फिर कुछ देर बाद महिला का खाता खाली हो गया. खाते में सिर्फ 19 हजार रुपये थे, जो गायब हो गया था. इसके बाद पीड़ित महिला रोती बिलखती हुई सीधे मऊगंज पुलिस थाना पहुंची और मामले की रिपोर्ट लिखाई. फिलहाल पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है.
महिला को ऐसे बनाया शिकार
बताया जाता है कि कन्हैया बंधा गांव की रहने वाली नीतू यादव को 9 जुलाई 2023 को बच्चा हुआ था. शासन से मिलने वाली प्रसूति सहायता राशि महिला को नहीं मिल रही थी. महिला ने सिविल अस्पताल मऊगंज का कई बार चक्कर भी लगाया, लेकिन फिर भी राशि नहीं मिली. रविवार को महिला के मोबाइल फोन पर एक कॉल आता है. कॉलर ने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग से बोल रहा हूं. आपको बच्चा हुआ था. इसकी राशि आपके खाते में भेजना है. आप हमें सारी जानकारी दें.
पैसा मिलने का नाम सुनकर खुश हो गई. फिर फोन पे से लेकर आधार कार्ड और जो भी जानकारी जालसाज मांगा वह सभीह शेयर करती रही. फिर फोन काटने के बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आता है कि आपके खाते से 19 हजार डेबिट हो चुके हैं. महिला ने मोबाइल के जरिए खाता चेक किया तो खाते में एक भी राशि नहीं थी. इसके देखकर उसके होश उड़ गए. फिर वो रोती और बिलखती हुई मऊगंज पुलिस थाना पहुंची और रिपोर्ट लिखाई. फिलहाल पुलिस ने साइबर सेल के जरिए ठगी करने वाले को ट्रेस करने में जुटी है.