मध्य प्रदेश

फाइनल में जबलपुर को हरा कटनी की टीम बनी विजेता,अंडर 19 अंडर क्रिकेट टूर्नामेंट, हर्ष नेे बनाया नाबाद शतक

कटनी, यशभारत। संभागीय क्रिकेट संघ जबलपुर के तत्वाधान नीमखेड़ा जबलपुर में आयोजित दो दिवसीय अंडर 19 अन्तर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कटनी जिले की टीम ने जबलपुर को 8 विकेट से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके पहले जबलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 125 रन बनाए। कटनी की ओर से हर्ष मंगलानी ने 5, लकी मेहरा और यश तिवारी ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबाव में कटनी की पूरी टीम 63 रन बनाकर आउट हो गई। हर्ष मंगलानी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। जबलपुर ने दूसरी पारी में 73 रन बनाए। हर्ष 3 ने, यश ने 3, अभिनव ने 2 विकेट लिए। कटनी को जीत के लिए 134 रनों की जरूरत थी। कप्तान हर्ष मंगलानी ने 12 चौकों एवं 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 103 रन बनाकर कटनी की जीत के नायक बने। विधायक संदीप जायसवाल, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आर पी सिंह, सचिव राजेश डेविड, सत्यदेव चतुर्वेदी, नवनीत खंडेलवाल, मनीष गेई, राजेश डेविड, विभाष पाटिल, रमन सेठी, संजय गिरी, विकास रजक, विनीत सिंह बघेल, मुकेश कृपलानी, एम बनर्जी, हिमांशु लालवानी, राजेश पटेल, उत्पल चटर्जी, राकेश सोनी, संदीप बक्स, ब्रजेश बनाफर, नितिन टुड़हा, शांतनु बनर्जी, राजू बरसैंया, आलोक जोसफ, अनिल नेमा ने टीम को बधाई दी।Screenshot 20241204 151756 WhatsApp2 Screenshot 20241204 151750 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button