रशियन बारुद की टेस्टिंग के दौरान जीसीएफ कर्मी घायल : वीओजी टेस्टिंग से फायर स्प्लेंडर का टुकड़ा हाथ में घुसा
जबलपुर, यशभारत। खमरिया फैक्ट्री के समीप एसक्यूएइ संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया जब रशियन बारुद की टेस्टिंग करते हुए फायर स्प्लेंडर का टुकड़ा वहां परीक्षण कर रही जीसीएफ की टीम के एक सदस्य के हाथ में घुस गया। जिसके चलते कर्मचारी बुरी तरह लहूलुहान हो गया। तत्काल सभी परीक्षण बंद कर घायल जीसीएफ कर्मी को पहले एम आई रूम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सतपुला अस्पताल में घायल को भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण कर, उसे मार्बल सिटी रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एलपीआर में बाहर से आई टीम वीओजी की टेस्टिंग कर रही थी। वहीं पर कुछ दूर जीसीएफ की टीम टैंक टी-72 की गन की टेस्टिंग कर रहे थे। तभी वीओजी के फायर स्प्लेंडर का टुकड़ा जीसीएफ की टीम के एक कर्मचारी कन्हैया लाल के हाथ में जा घुसा। बताया जाता है कि मार्बल सिटी अस्पताल ले गए कन्हैया लाल के हाथ का ऑपरेशन कर लोहे का टुकड़ा निकल दिया गया है । फिलहाल डाक्टर्स उसका इलाज कर रहे है।