पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगेगी शिकायत पेटी,एसपी बोले-अपने पास रखूंगा चाबी : गुमनाम शिकायतों की छानबीन करेगा पुलिस अधीक्षक का विशेष दल
सिवनी यश भारत:-सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले में घटित होने वाले अपराधों में कमी लाने और पुलिस को गोपनीय सूचना तंत्र को मजबूत करने आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसको लेकर एक अभिनव पहल कर रहे। और अपने कार्यालय में एक शिकायत पेटी लगाने वाले हैं। जिसमे किसी भी तरह की शिकायत पेटी में जिले के लोग डाल सकते हैं।
जिसकी चाबी सिर्फ पुलिस अधीक्षक के पास रहेगी। एसपी मेहता ने कहा कि रविवार-सोमवार तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों व आमजनों की समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने शिकायत पेटी लगा दी जाएगी। इसमें प्राप्त होने वाले शिकायत पत्रों को पुलिस अधीक्षक स्वयं ताला खोलकर पेटी में एकत्रित शिकायत निकालेंगे। इसमें प्राप्त सभी शिकायतों की जांच एसपी कार्यालय का विशेष दल करेगा।
गुमनाम शिकायतो पर भी लेंगे संज्ञान:-
गुमनाम शिकायतों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, जिसमें सूचनाकर्ता अपना नाम अथवा पहचान उजागर नहीं करना चाहता है। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
एसपी ने जिलेवासियों से की अपील:-
एसपी सुनील कुमार मेहता ने आमजनों से अपील की है कि वे गोवंश, जुआं-सट्टा, नशे के कारोबार, अन्य किसी भी तरह के अपराध की सूचना अथवा शिकायत निसंकोच होकर कर सकते हैं। सभी शिकायतों पर संज्ञान लेकर उचित कदम उठाए जाएंगे।