जबलपुरमध्य प्रदेश

इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मुख्यातिथ्य में आज किया गया शुभारंभ

म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जबलपुर जिले मे रानीताल स्थित एस्ट्रेाटर्फ हॉकी मैदान मे आयोजित इंटर हाकी फीडर सैंटर प्रतियोगिता का दिनॉक 24 नवम्बर 2021 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मुख्य आतिथ्य एवं म.प्र. हाकी संघ के सचिव श्री लोक बहादुर सिंह की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत रैना यादव एवं शमा बानो द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। प्रतियोगिता मे जबलपुर जोन के अंतर्गत आने वाले जिले कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, उमरिया, बालाघाट, सतना, एवं मेजबान जबलपुर के फीडर सैंटरो के खिलाडियों एवं कोच, मैनेजरों ने भाग लिया।
दिनॉक 24 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक चलने वाली प्रतियोगिता में खेले जाने वाले मैचों को खेल संघ के राष्ट्रीय निर्णायक सुश्री रैना यादव, जाकिर अली, प्रवीण यादव, प्रदत्य यादव , शकील खान, अकबर खान, मंगल, वैद्य द्वारा सम्पन्न कराये जायेंगे।
प्रतियोगिता में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री आशीष पाण्डे एवं कार्यलय के वरिष्ठ लिपिक डी.आर. झारिया, श्रीमति सरस्वती शर्मा , श्रीमति शबा सिद्धकी, सोना दुबे, प्रतियोगिता प्रभारी, परमजीत सिंह सवर्ण सिंह, मनीष यादव, अनुराग चौबे उपस्थित रहे, प्रतियोगिता का मंच संचालन दुर्गेश पटेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button