जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
10 हाथियों की मौत का मामला : विशेष जांच दल के साथ पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री ने कहा- जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा फैसला कोदो जहरीली तो नहीं थी?
भोपाल l बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि हाथी पहले भी कोदो खाते रहे हैं, पर किसी की मौत नहीं हुई थी। किसानों ने यह जानकारी दी है। ऐसे में पोस्टमार्टम और अन्य जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हाथियों की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मामले की जांच के लिए अहिरवार की अध्यक्षता विशेष जांच दल अमरिया स्थित बांधवगढ़ भेजा। अहिरवार ने बताया, वह तीन घंटे जंगल में रहे। कोदो और ज्वार के खेत में भी गए। अधिकारियों का एक दल अभी भी क्षेत्र में रुका हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता चल जाएगा कि कोदो में कोई जहरीली चीज तो नहीं थी।