जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में शातिर बाइक चोर पकड़ाया : घर के पीछे छुपाकर रखी थी बाइक, पुलिस की सख्ती से टूटा

जबलपुर, यशभारत। शहर में बाइक चोर गैंग कुहराम मचा रही है। एक ऐसे ही शातिर बाइक चोर को पुलिस ने दबोच लिया, जिसके कब्जे से बाइक जब्त कर, कार्रवाई की गई।
एएसआई बसोरी लाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएस 6181 चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर संदीप यादव पिता भैया लाल उम्र 29 साल निवासी चमन नगर, अधारताल को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह बर्फ ानी कॉलोनी माढ़ोताल में काम करता है। बाइक को वह बेचने के लिए लाया था, लेकिन नियत खराब होने के कारण उसने बाइक को अपने ही घर के पीछे छुपाकर रख दिया था। पुलिस ने बाइक जब्त कर, आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।