बलात्कार का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल : आरोपी ने चाकू अड़ा कर किया दुराचार
नैनपुर, यश भारत| थाना नैनपुर के ग्राम चरगांव में अपनी भाभी से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफतार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दियाl
सूचना के अनुसार आरोपी सुरेश विश्वकर्मा उर्फ राजू पिता सेवा राम विश्वकर्मा ने अपनी ही भाभी को घर में अकेला पा कर चाकू गले में अड़ा कर जबरन बलात्कार किया और धमकी दे कर गया की अगर वह घर में किसी को कुछ बताती है या पुलिस को सूचना देती है तो जान से मार दूंगा। उक्त घटनाक्रम की सूचना पीड़िता द्वारा नैनपुर थाने में दी गई, जहां पुलिस ने अपराध क्रमांक 376/2024 धारा 64,64(2)(f), 115(1), 351(2), 332(b) BNS में मामला दर्ज करके पुलिस अधिक्षक मंडला रजत सकलेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में नैनपुर थाना प्रभारी बल्देव सिंह मुजाल्दा द्वारा गठित टीम ने अपराधी को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तत्पश्चात न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया घटनाक्रम की अग्रिम कार्यवाही जारी है।