BREAKING : भालू ने बाइक सवार पर किया हमला, घायल जबलपुर रेफर
सिवनी यश भारत-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने भट्टेखारी और पटरी के ग्राम के बीच भालू ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया। जिसके कारण वह बाइक से गिरकर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक में सवार होकर एक व्यक्ति कहीं जा रहा था जब वह भट्टेखारी और पटरी ग्राम के समीप पहुंचा तो जंगल के अंदर से एक भालू ने अचानक उसे पर हमला कर दिया।
जिसके कारण वह बाइक से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने जब देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है तो इस बात की जानकारी घंसौर पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। फिलहाल व्यक्ति का उपचार मेडिकल कालेज जबलपुर जारी है। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया कि बाइक से गिरकर एक व्यक्ति कब घायल होने की सूचना मिली थी। जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति बलि राम इडपंचे के अनुसार बाइक के जब वह बाइक चला रहा था उस समय भालू ने उस पर हमला किया। जिससे वह बाइक से गिर गया। और भालू मौके से भाग गया। मामले की जांच की जा रही है।