संजय गांधी अस्पताल में भर्ती नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास : सोते वक्त युवक ने की अश्लीलता , पिता की जागरूकता से आरोपी गिरफ्तार
रीवाl रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती एक नाबालिक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सहित प्रशासन में हड़कंप मच गया l पुलिस ने पिता की जागरूकता के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl
जानकारी अनुसार अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय बच्ची के साथ दूसरे मरीज के ही एक अटेंडर नें सोते वक्त अश्लीलता करते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया है, बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय बच्ची के साथ दूसरे मरीज के ही एक अटेंडर नें सोते वक्त अश्लीलता करते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया है, गनीमत रही की घटना के दौरान मौके पर मौजूद बच्ची के पिता की नजर पड़ गयी और उन्होंने विरोध करते हुए मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई, वही पुलिस नें इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैl
घटना गांधी मेमेरियल अस्पताल के ईनएटी विभाग में 3 सितम्बर की रात हुई, घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के रामपुर नैकिन निवासी 12 वर्सीय बच्ची को गले में परेशानी होने के कारण उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां अस्पताल में मरीजों से बेड फुल होने के कारण बच्ची और उसके परिजन जमीन पर ही लेटे हुये थे, वहीं शहर के रतहरा स्थित गडरिया का रहने वाला राजेश साकेत नामक व्यक्ति भी अपने किसी रिश्तेदार को उसी वार्ड में भर्ती किया था,बताया गया कि युवक नें पहले तो मोबाइल दिखाने के बहाने बच्ची से नजदीकी बढाई और फिर जब वह रात में सो रही थी, तो गलत करने के इरादे से अश्लील हरकते करते हुये दुष्कर्म का प्रयास किया, घटना के दौरान पीडित बच्ची के पास ही सो रहे पिता की नजर जब युवक पर पडी तो उन्होंने विरोध करते हुये आरोपी को जमकर फटकार लगाई, मामले में पीडित बच्ची के पिता ने अमहिया थाने में शिकायत दर्ज कराईlबच्ची के पिता द्वारा की गई शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है।