जबलपुरमध्य प्रदेश

मझौली लूटकांड : निगरानी बदमाश निकला गैंग का सरगना, 3 लुटेरों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। दमोह निवासी जीजा-साले के साथ लूटपाट करने वाला कटंगी थाने का निगरानी बदमाश निकला। आरोपी गैंग बनाकर एक लाख रुपए और मोबाइल छीन ले गया था। मझौली पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

मझौली पुलिस के मुताबिक ग्राम टीला पथरिया दमोह निवासी दर्शन पटेल 32 वर्ष ने दो दिन पहले लूट का मामला दर्ज करवाया था। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने निगरानी और चिन्हित बदमाशों के फ ोटो पीडि़त जीजा-साले को दिखाए। इसके अलावा लूटपाट के दौरान एक आरोपी को बदमाश प्रवीण नाम से संबोधित कर रहे थे। इसी अहम सबूूत के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोच लिया।

सरगना 10 अपराध में है आरोपी

मझौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बक्सवाही कटंगी निवासी प्रवीण लोधी पिता गौतम लोधी 25 वर्ष को उठाया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि दो अन्य साथियों, भगवान सिंह लोधी 22 वर्ष और सुख सिंह लोधी 38 वर्ष के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। एक और आरोपी की तलाश की जा रही है।

निगरानी बदमाश है प्रवीण
पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश प्रवीण कटंगी थाने का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट, छेड़छाड़ के अनेक प्रकरण दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ जिलाबदर कार्रवाई भी हो चुकी है। गिरफ्त में आए अन्य बदमाशों के अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

बाइक अड़ाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम

मझौली पुलिस के मुताबिक दर्शन पटेल अपने जीजा दमोह निवासी जमुना प्रसाद का हार्वेस्टर चलवाता है। दुर्गेश पटेल उनका एजेंट है, जो कटाई की बुकिंग लेता है। दुर्गेश ने बीते दिनों 53 हजार रुपए दर्शन को दिए थे। तीन हजार रुपए उसके खर्च हो गए थे। 50 हजार रुपए उसने जेब में रखे थे। जीजा जमुना प्रसाद के साथ वह नंदग्राम से सिमरिया पहुंचे। वहां हार्वेस्टर देखने के बाद वे बाइक से ढौडा गांव के लिए रवाना हुए। मझौली आइटीआइ से करीब दो किमी आगे पहुंचे ही थे। तभी एक बाइक सवार ने उनकी बाइक के आगे वाहन लगा दिया। उसी समय कटंगी मोड़ पर पीछे से कार एमपी-20 सीजी 1910 पहुंची। उसमें से तीन बदमाश निकले। चारों ने दोनों के पास रखे 50-50 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए। धमकी दी कि आवाज निकाली तो मार देंगे।

नहर के पास मिली थी कार
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फ रार हो गए। जीजा-साले ने एक हाइवा ड्राइवर की मदद से पुलिस को सूचना दी। वे आगे बढ़े तो नाहन देवी पुल के पास वारदात में प्रयुक्त कार खड़ी मिली। वहीं एक बदमाश के प्रवीण नाम से संबोधन भी कर रहे थे। पुलिस ने कार जब्त करते हुए प्रवीण के बारे में पता किया तो पूरी गुत्थी सुलझ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button