काले कपड़ों पर धोने के बाद दिखते हैं सफेद धब्बे तो इस आसान ट्रिक से हो जाएंगे दूर
काले रंग की जींस हो या फिर पैंट, टीशर्ट, टॉप, इन सबके साथ एक ही समस्या रहती है कि धोने के बाद इन पर सफेद रंग के धब्बे दिखने लगते हैं। तो काले रंग को हल्का दिखाते हैं और भद्दे लगते हैं। इन सफेद धब्बों को छुड़ाने की कोशिश में कई बार तो कपड़े हा रंग की उड़ने लगता है। अगर आपके काले रंग के कपड़े भी सफेद धब्बों की वजह से खराब हो रहे हैं तो उन्हें इन तरीकों से सही करें।
काले कपड़े का सफेद रंग छुड़ाने के टिप्स
काले कपड़े के ऊपर सफेद डिटर्जेंट के धब्बे रह गए हैं तो इन्हें छुड़ाने के बहुत ही सिंपल टिप्स हैं।
गर्म पानी में कपड़ों को भिगोकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बचा हुआ साबुन छूट जाएगा और काले कपड़े पर लगा सफेद दाग चला जाएगा।
विनेगर डालें
एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक ढक्कन विनेगर डालें और काले कपड़े को भिगो दें। 15 मिनट बाद साफ कर लें। इससे भी काले कपड़ों पर लगे सफेद रंग के धब्बे छूट जाएंगे।
एल्यूमिनियम फॉइल करेगा मदद
अगर आप काले कपड़ों को वॉशिंग मशीन में साफ कर रही हैं तो बस डिटर्जेंट और कंडीशनर के साथ एल्यूमिनियम फॉइल को लपेटकर डाल दें। इससे जो भी कपड़े का लिंट होगा वो फॉइल खींच लेगा और सफेद धब्बे नहीं बनेंगे। वैसे एल्यूमिनियम फॉइल को हाथों से कपड़ा धोते वक्त भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस कपड़े को भिगोते वक्त साथ में एल्यूमिनियम फॉइल को भी डाल दें. इससे कपड़ों पर सफेद रंग के धब्बे नहीं जमेंगे।