बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला… डाॅक्टर भी हैरान कैसे बचा बच्चा… वीडियो… देखें…
नई दिल्ली एजेंसी। बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला,आनन-फानन में परिजन बच्चे को डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले गए। जहां डाक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताया।
जानकारी के मुताबिक, जिले के फतेहपुर थानाक्षेत्र के जमुहार गांव निवासी राकेश कुमार का एक साल का बच्चा रियांश अपनी छत पर खेल रहा था। तभी सांप का एक बच्चा छत पर पहुंच गया, जिसे देख बच्चे ने खिलौना समझकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ खेलने लग गया। देखते ही देखते बच्चे ने सांप को अपने मुंह में लेकर चबा-चबाकर मार डाला। जब बच्चे की मां ने देखा तो वह हैरान रह गई। आनन-फानन में उसने बच्चे के मुंह से सांप को बाहर निकाला और उसे फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टर ने बच्चे का इलाज किया और कहा कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।
इस संबंध में परिजनों को डाक्टरों ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं है। अक्सर बारिश के दिनों में यह सांप मिल जाता है। तब परिजनों ने राहत की सांस ली। दरअसल, यह मामला बीते शनिवार का है और इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।