कटनीमध्य प्रदेश

कटनी में बंद का मिला जुला असर, अलर्ट मोड पर पुलिस—प्रशासन, खुला रहा बाजार

कटनी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। दलित संगठनों की ओर से आज इस फैसले के खिलाफ भारत बंद का आहवान किया है। कटनी में बंद का असर मिला जुला दिखा सुबह के समय शहर का बाजार खुला रहा। रक्षाबंधन की छुट्टियों के बाद आज स्कूल कालेज खुले रहे। स्टेशन चौराहा,सुभाष चौक,झंडा बाजार , सराफा बाजार कचहरी चौक, गोलबाजार, में बंद का असर नही दिखा त्योहारों के मद्देनजर बाजार में हरछठ की पूजा के लिए बांस के टोकने, कृष्णजन्माष्टमी को लेकर बाजार में भगवान के कपड़ों की नई नई दुकानें बाजार में सजी रही। बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
बंद के बाबजूद जनहित में समस्त आवश्यक और आपातकालीन सेवाएं जैसे चिकित्सा, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, ट्रोल पंप, विद्युत और बैंक बंद से मुक्त रहेंगी। हालांकि अन्य प्रदेशों में कांग्रेस ने दिया बंद को समर्थन दिया है। लेकिन कटनी बन्द को लेकर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष कर्ण सिंह ने बताया की हमारे पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कोई सर्कुलर नही है इसलिए हम इसमे कोई प्रतिक्रिया नही दे सकते
बंद के आह्वान का एससी/एसटी समूहों ने किया है इसमें बहुजन समाज पार्टी ने बंद को समर्थन दिया है। बसपा जिला जागीर सिंह भट्टी ने बताया दोपहर12 बजे के बाद सभी संगठनों के साथ स्टेशन चौराहे से बड़े जुलूस के रूप में रैली निकाल कर सुभाष चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँच कर राष्ट्पति के नाम मांगो का ज्ञापन पत्र एसडीएम को सौपा जायेगा।Screenshot 20240821 115915 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button