जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

MURDER : सब्जी खरीदने के विवाद पर वनरक्षक की पिकअप से घसीटकर हत्या : जघन्य हत्याकांड के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

सतना/सिंगरौली| चितरंगी थाना क्षेत्रांगर्त बनिया नाला के पास सब्जी खरीदारी के दौरान हुए विवाद में वनरक्षक शीतल सिंह की बहस आरोपी कमलेश साकेत से हो गई थी। जिसके बाद मंगलवार सुबह आरोपी ने पिकअप से शितल को करीब 900 मीटर तक घसीटकर उसकी हत्या कर दी।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

IMG 20240813 WA0044

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को झखरावल निवासी कमलेश साकेत ने साप्ताहिक बाजार गीर में सब्जी की दुकान लगाई थी। जिसकी वनरक्षक शीतल सिंह से महंगी शब्जी की बात पर विवाद हो गया।

 

विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी कमलेश साकेत ने मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे वनरक्षक के डयूटी जाते समय उसे अपने पिकअप से करीब 900 मीटर धसीटते लेते गया। जिससे वनरक्षक शीतल सिंह 32 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद चितरंगी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम कराने सीएससी भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button