एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 : प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया शिक्षिका पूजा को सम्मानित
मंडला यश भारत। 5 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल के नंदन पैलेस में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 में एक्सीलेंट टीचर फॉर स्कूल एजुकेशन का अवार्ड शिक्षिका पूजा डोंगरे के नाम हुआ। यह सम्मान उन्हें निरंतर परिणामोन्मुखी प्रयासों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक कार्यकलाप एवं शून्य निवेश वाली शैक्षिक सामग्रियों के माध्यम से छात्रों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के विषय में दिया गया है।
पूजा शिक्षिका के अलावा एक समाजसेवी भी है जो समय समय पर ज़रूरतमंदों की जरूरतें प्रदान करने का प्रयास करती रहती हैं। वे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला में गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री, कपड़े, खाने पीने का सामान इत्यादि प्रदाय करती रहती हैं एवं एक शिक्षक जीवन में अपने द्वारा पढ़ाए बच्चों के बीच अत्यंत लोकप्रिय शिक्षक भी हैं। असीम प्रतिभा की धनी पूजा डोंगरे समाजसेवा के क्षेत्र में कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। अब शिक्षा मंत्री के हाथों पुरस्कृत होने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर उनके सहकर्मी और उनके परिवारजनों और ट्वेटा परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।