मेले से लौट रहे ऑटो को ट्राला ने मारी जोरदार टक्कर, हाईवे की पटरी से नीचे पलटा सवारी ऑटो, सड़क हादसे में एक युवक की मौत
मंडला | नेशनल हाईवे 30 मार्ग में चिकलाहा नाला के पास एक सवारी ऑटो को तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो हाईवे मार्ग से जा नीचे पलट गया। सवारी ऑटो में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। जिनमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सहित अन्य चार लोग को मामूली चोटे आई है, जो सुरक्षित है बताए जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम औरई के नजदीक चिकलाहा नाला के पास बिछिया की ओर से मंडला की तरफ आ रहे ऑटो को रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा ट्राला ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो मार्ग से नीचे पलटकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। घायल में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने ट्राला को जब्त कर चालक की तालाश कर रही है।
भोरमदेव मेले से लौट रहे थे ऑटो में सवार
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंडला के रानी अवंती बाई वार्ड नंबर 18 से विगत 4 अगस्त को एक जोगी परिवार 3 ऑटो वाहन में सवार होकर छत्तीसगढ़ से लगे भोरमदेव धार्मिक स्थल पर चश्मा, घड़ी, बेल्ट की दुकान लेकर सावन माह के मेले में शामिल होने गया था। वापस 6 अगस्त मंगलवार को लौट रहे थे, इसी दौरान औरई के नजदीक चिकलाहा के पास हादसा हो गया। हादसे में ऑटो सवार एक युवक को गंभीर चोटे आई। जिसे निजी ऑटो में अंजनिया अस्पताल लेकर आया गया। युवक के सीने, दोनों पैर और दाएं हाथ के कंधे पर अंदरुनी चोट आई। इलाज के दौरान ही अंजनिया अस्पताल में युवक की मौत हो गई।
तीन ऑटो के पहले चल रहा ऑटो
बताया गया कि भोरमदेव मेले से लौट रहे तीन ऑटो पर अलग-अलग लोग सवार थे। जिस ऑटो को ट्राला ने टक्कर वह वाहन क्रमांक एमपी 51 जेडबी 6654 था। जिसमें ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे। पांच लोग में मृतक संदीप जोगी पिता नंदलाल जोगी 32 वर्ष निवासी मंडला, ज्योति जोगी, हल्ली जोगी, नितिन जोगी व ड्राइवर पुरुषोत्तम जोगी थे। चार घायलों को मामूली चोट आई है।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार
बताया गया कि ऑटो को टक्कर मारने के बाद लोहे से भरा ट्राला वाहन को घटना स्थल से कुछ दूरी पर नजदीक एक ढाबा की पार्किंग में खड़ाकर फरार हो गया। फिलहाल अंजनिया पुलिस परिजनों से मिले बयान के आधार पर पंचनामा की कार्यवाही कर बिछिया थाना पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी है और युवक के शव को अंजनिया में पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया। बिछिया थाना पुलिस ट्राला को जप्त कर चालक की तलाश कर रही।