काम की खबर : गर्भवती महिला के माध्यम से लाइव प्रशिक्षण ….
ग्वालियर l ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर आर.के. राजौरिया ने बताया कि दिनांक 7 अगस्त 2024 को होटल सेंटेला में अंतरा फाउंडेशन के अक्षिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर जिले की सभी प्रसव कक्ष की स्टाफ नर्सों को दिए जा रहे नर्स मेंटरिंग तथा लेबर रूम सुदृढ़ीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस तरह का दो दिवसीय प्रशिक्षण 31 जुलाई 2024 से ग्वालियर जिले के सभी प्रसव कक्ष में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में सिमुलेशन मेथडोलोजी का विशेष रूप से उपयोग किया जा रहा है, जिससे नर्सों को उनके कार्य क्षेत्र के समान वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्राप्त हो सके , यह विधि उन्हें नैदानिक कौशल सिखाने, टीम वर्क तथा संवाद और संचार क्षमताओं को सुधारने में मदद करती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लाइव डेमोंस्ट्रेशन, ड्रिल्स तथा सिमुलेशन मेथडोलोजी के प्रयोग से प्रतिभागियों में सुरक्षित प्रसव, मां एवं शिशु देखभाल, तथा संबंधित जटिलताओं के प्रबंधन के ज्ञान तथा कौशल में सुधार और वृद्धि होती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.आर.के. राजौरिया ने बताया कि अंतरा फाउंडेशन के अक्षिता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर जिले की सभी प्रसव कक्ष की एएनएम एवं स्टाफ नर्सों लाईव डमी गर्भवती महिला के माध्यम से उत्कृष्ट स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है निश्चित ही इससे मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि प्रसव हेतु आयीं महिलाओं का सुरक्षित प्रसव के साथ उनसे करें संवेदनशील व्यवहार करें ताकि प्रसव के समय वे आप पर विश्वास कर सकें।
इस अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय के जिला मीडिया अधिकारी / जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया एवं अंतरा फाउंडेशन के श्री दिनेश दाधीच सहित अंतरा फाउंडेशन अधिकारी उपस्थित थे।