जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल में 75 साल की महिला की स्तन कैंसर सर्जरी
नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर ने एक बार फिर बड़ा कारनामा करते हुए 75 साल की महिला की स्तन कैंसर सर्जरी की सबसे हम बात यह है कि महिला पूरी तरीके स्वस्थ है और सर्जरी ओन्कोप्लास्टिक पद्धति से किया गया है।
इस संबंध में स्तन कैंसर सर्जरी डॉक्टर संजय यादव ने बताया कि स्तन कैंसर सर्जरी और लोकल perforator फ्लैप सर्जरी @ हाई वॉल्यूम ब्रेस्ट थायराइड और एंडोक्राइन सेंटर , सर्जरी विभाग, यह उन्नत शल्य चिकित्सा प्रक्रिया स्तन कैंसर के रोगियों के लिए वरदान है। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और जीवन की बेहतर गुणवत्ता। पूर्णतः निःशुल्क। 75 साल के इस बुजुर्ग मरीज में इस सर्जरी के अगले ही दिन आप खुशी देख सकते हैं। हमने मध्य भारत में स्तन कैंसर सर्जरी को पूरी तरह से बदल दिया है। अब हर आयु वर्ग के मरीज आते हैं और ब्रेस्ट कंजर्वेटिव सर्जरी की मांग करते हैं।.