जबलपुरमध्य प्रदेश

थाना गोसलपुर अंतर्गत चाकू से हमला कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियेां को चंद घंटों में घेराबंदी कर पकड़ा गया*

जबलपुर। थाना गोसलपुर में दिंनाक 5-11-21 की दोपहर में गुडहाई मोहल्ला शंकर कालोनी शमशान घाट के पास डेविल उर्फ सत्यम रजक की चाकू मारकर हत्या करने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को दुर्गेश चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी आश्रम मोहल्ला गोसलपुर ने बताया कि दिंनाक 5-11-21 की दोपहर वह विकास यादव, आनंद चौधरी, मनोज चौधरी तथा मोहल्ले के अन्य लड़के गुड़हाई मोहल्ला शमशानघाट के पास में गुरूचरण चौधरी के खाली मकान के बाजू से ताश पत्ते खेल रहे थे उसी समय अंशु खटीक , विक्की चक्रवर्ती,, अरूण चक्रवर्ती तीनेां एक मोटर सायकल से वहां पर आये तथा बेैठकर ताश खेलने लगे ताश पत्ते खेलने के दौरान दोपहर लगभग 3-30 बजे डेविल उर्फ सत्यम रजक मोटर सायकल से वहां पर आया था तथा अपनी मोटर सायकल रोड किनारे खड़ी कर दिया, सत्यम उर्फ डेविल रजक का किसी बात के चलते वहां पर बैठे विक्की चक्रवर्ती निवासी गुरैया मोहल्ला से वाद विवाद होने लगा तो सत्यम रजक गांलीगलौज करने लगा, विक्की चक्रवर्ती, अरूण चक्रवर्ती तथा अंशु खटीक तीनों सत्यम को गाली गलौज करते हुये बोले मारो इसे बहुत ज्यादा बोल रहा है , एैसा कहते हुये तीनों सत्यम के पास पहुॅचे तथा मारपीट करने लगे विक्की ने चाकू से सामने तरफ मारा, सत्यम खुद को छुड़ाकर भागने लगा तो तीनों सत्यम का पीछा करने लगे, विक्की ने भागते समय सत्यम के पीठ मे चाकू मारा जिससे सत्यम जमीन पर गिया गया जिसकेे बाद तीनों हम लोगों को चाकू दिखाकर धमकी दिये तो हम लोग दूसरी तरफ आ गये, मारने के बाद तीनेां मोटर सायकिल में बैठकर भाग गये। हम लोगों ने जाकर देखा तो सत्यम की मृत्यु हो चुकी थी। अंशू खटीक, अरूण चक्रवर्ती एवं विक्की चक्रवर्ती ने चाकू मारकर सत्यम रजक उम्र 19 वर्ष निवासी आश्रम मोहल्ला गोसलपुर की हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल मौके पर पहुंचे।
सूचना पर पहंुचे वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की डाक्टर सुनीता तिवारी तथा डॉग स्क्वाड की उपस्थति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 294,302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये विवेक उर्फ विक्की चक्रवर्ती पिता नारायण चक्रवर्ती उम्र 21 वर्ष एवं अरूण चक्रवर्ती पिता स्व. सुरेश चकवर्ती उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी गुरैइया मोहल्ला गोसलपुर तथा अंशु खटीक पिता चंदू खटीक उम्र 21 वर्ष निवासी झण्डा बाजार गोसलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपियेां को सरगर्मी से तलाश कर 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना गोसलपुर में पदस्थ उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, सतीष अनुरागी, दीपू कुशवाहा, विनोद बागरी, प्रधान आरक्षक सीमांत मिश्रा, आरक्षक पूर्णचंद अलडक, समर सिंह, तरूण प्रजापति, मनीष अहिरवार, ललित मिंज तथा थाना हनुमानताल के आरक्षक बृजेश त्रिपाठी तथा सायबर सेल के आरक्षक अनूप पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button