डेढ़ साल के बच्चे के गले में फंस गया प्लास्टिक का ढक्कन, मेडिकल में हुआ सफल ऑपरेशन
जबलपुर यश भारत। नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल के डॉक्टर एक बार फिर नवजात की जान बचाई है।दरअसल डेढ़ साल के बच्चे ने खेल-खेल में प्लास्टिक का ढक्कन निगल लिया था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी बच्चों के परेशानी को देखते हुए परिजन उसे मेडिकल अस्पताल के ईएनटी विभाग लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे के ऑपरेशन का ढक्कन को बाहर निकाला ।
ईएनटी विभाग की प्रमुख डॉक्टर कविता सचदेवा ने बताया कि रद्दी चौकी निवासी मोहम्मद सिकंदर अपनी डेढ़ साल के बच्चे को लेकर विभाग पहुंचे थे जहां परिजनों ने बताया कि बच्चों को कुछ घंटे से सांस लेने में परेशानी हो रही है और कुछ खाने पिलाने पर वह उल्टी कर रहा है परिजनों के बताने के अनुसार बच्चों का एक्सरा एवं उपचार किया गया तो पता चला कि उसके गले में प्लास्टिक का बड़ा ढक्कन फसा हुआ है जिससे सांस नली बंद है। विभाग के अन्य डॉक्टर की मदद से बच्चे का सफल सर्जरी करते हुए सांस नली में फंसे हुए प्लास्टिक के ढक्कन को बाहर निकल गया अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है
।