जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र में श्रीमती सुधा मूर्ति ने बाग प्रिंट का अवलोकन किया
भोपाल|प्रसिद्ध लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुधा मूर्ति ने यूनेस्को विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र, नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट कला का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने बाग प्रिंट कला को न केवल देखा, बल्कि उसे बारीकी से समझा भी। श्रीमती मूर्ति ने उत्कृष्ट कारीगरी की सराहना की।
शिल्पकार श्री युसूफ खत्री और नेशनल अवार्डी श्री बिलाल खत्री ने श्रीमती मूर्ति को बाग प्रिंट कला के नवाचारीत उत्पादों के बारे में जानकारी दी।