खुलासा : मां ने ही मासूम बच्चे को उतारा था मौत के घाट ,अंधी हत्या का खुलासा
रीवा| प्रेमी के प्यार और उसे पाने की चाहत में कलयुगी मां ने अपने बच्चे को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और अपहरण की झूठी कहानी रच दी थी पुलिस ने किशोर के हत्या का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया है।
मामले में किशोर की मां समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसने गला घोटकर बच्चे की हत्या की थी ज्ञात हो कि पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिव्यगवां निवासी आदित्य गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता 12 वर्ष का शव निर्माणाधीन मकान के अंदर पाया गया था उसके गले में गमछा बांध हुआ था जिसके चलते प्रथम दृश्य ही मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। बच्चे की हत्या गला घोटकर की गई थी घटना की सूचना पर पनवार थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल, एसडीओपी रूपेंद्र धुर्वे सहित पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एडिशनलएसपी विवेक लाल मौक़े पर पहुंचे थे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद वारदात का खुलासा जल्द किए जाने का दावा किया था। प्रथम दृष्ट्या की मां पर पुलिस संदेह जता रही थी।
लिहाजा मां को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया जहां कुछ ही मिनट में किशोर की मां ने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस को दिए गए बयान में महिला ने बताया कि उसका एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था युवक उसके घर आता जाता भी था जिसका विरोध उसका बेटा करता था यही वजह है कि दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया पुलिस महिला समेत उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।