महिला ने कलेक्टर के सामने किया आत्मदाह का प्रयास : खुद पर उड़ेला और पी लिया मिट्टी का तेल: प्रशासन में मचा हड़कंप ,महिला हुई बेसुध
ग्वालियर|| ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया,कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलने के साथ पी लिया,इस घटना को देख मौके पर मौजूद अधिकारियों के हांथ पांव फूल बैठे, तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को पकड़ा,लेकिन मिट्टी का तेल पीने के चलते महिला बेसुध होकर गिर पड़ी। पीड़ित महिला बीती चार जनसुनवाई से सरकारी पट्टे को हासिल करने चक्कर लगा रही थी।
दरअसल ग्वालियर के मोहना क्षेत्र की रहने वाली सीमा नागर ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आत्महत्या का प्रयास किया,वह रोती बिलखती कलेक्टर रुचिका चौहान के पास सरकारी पट्टे को लेकर गुहार लगाने पहुंची थी,कलेक्टर ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन बीती 4 जनसुनवाई में मिले जबाब की तरह इस बार भी जबाब सुन कर महिला ने आपा खो दिया और अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के साथ ही उसे पी भी लिया।
पेट्रोल पीने के कारण महिला बेसुध होकर वही जमीन पर गिर पड़ी,जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने महिला को उठाया, वही आनन फानन में जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर रुचिका चौहान भी महिला का हाल जानने उसके पास पहुंची, कलेक्टर ने CMHO की मौजूदगी में महिला को अस्पताल पहुंचाया। वही अस्पताल जाने से पहले महिला ने बताया कि पड़ोसी विद्याराम धाकड़ उसकी पाटौर से उसे बेधकल करने के लिए आये दिन परेशान करता है, खेती करने पर जान से मारने की धमकी देता है, ऐसे में बार शिकायत पर भी कार्रवाई न होने से मजबूर होकर यह कदम उठाया, वही इस गंभीर मामले पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि दोनों ही पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे है, उन्हें नोटिस भी जारी किये गए है, तहसीलदार द्वारा जमीन का सीमांकन कराने के बाद पट्टे के आवेदन को देखते हुए पीड़ित महिला को कोई उसकी पाटौर से बेधकल न करे इसको लेकर थाना मोहना को भी निर्देश दिए गए थे, पर मोहना थाना पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की,
महिला की परेशानी को देखते हुए उसके इलाज सहित मदद के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।