चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग, जीआरपी की सूझबूझ से बची जान
जबलपुर,यशभारत। दुर्ग -भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में अनूपपुर से जबलपुर के लिए सवार हुई एक 25 वर्षीय युवती ने मदन महल स्टेशन में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी । इस घटना की खबर जैसे ही किसी ने मदन महल जीआरपी प्रभारी राजेश राज को दी तो वह हमराज स्टॉप विनय मिश्रा एवं अनुराग तिवारी के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां युवती को गंभीर हालत में देखकर 108 एंबुलेंस को इस दुर्घटना की जानकारी दी गई सूचना के बाद भी जा 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो जीआरपी के वाहन द्वारा उसे बेहोशी हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती के पास में मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों द्वारा युवती को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करा कर उसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में मदन महल जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार अनूपपुर निवासी 25 वर्षीय रुचि द्विवेदी जबलपुर के अनुश्री कॉलेज में पढ़ाती है वह बीती रात अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर आ रही थी युवती ने सोचा कि मदन महल स्टेशन में उतरेंगे किंतु मदन महल स्टेशन में गाड़ी का स्टॉपेज ना होने के कारण वह स्टेशन से गंतव्य की ओर रवाना हुई थी कि इसी दौरान रुचि द्विवेदी ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। इस घटना में युवती के सिर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण वह बेहोश हो गई ।
मौजूद लोगों की सूचना पर मदद के लिए पहुंची जीआरपी ने युवती की हालत को गंभीर देखते हुए उसे तत्काल जीआरपी वाहन की मदद से मेडिकल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जीआरपी की सूझबूझ से युवती की जान बच गई हालांकि वह आधी बेहोशी हालत में जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।