जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
नदी में नहा रहे 8 वर्षीय मासूम को मगरमच्छ ने निगला : रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बिलखते रह गए परिजन

दमोह | जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटरी के पास निकली सतधरू डैम में 8 वर्षीय मासूम अपने पिता और गांव वालों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था, तभी 8 वर्ष के मासूम को मगरमच्छ ने मुंह में दबा लिया और पानी में चला गयाl
घटना की जानकारी मिलते ही मौकेपर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, वन रेंजर विक्रम चौधरी, प्रधान आरक्षक श्री राम, सहित पुलिस वन विभाग टीम एसडीआरएफ/होमगार्ड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी हुई हैl