टिकट विंडो से हुई कई यात्रियों की जेब साफ प्रयागराज की युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जबलपुर यशभारत। मुख्य रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर टिकट लेने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते बीती रात कई यात्रियों की जेब कट गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की टिकट विंडो में अत्यधिक भीड़ होने के कारण शातिर बदमाशों ने इसका फायदा उठाते हुए करीब आधा दर्जन यात्रियों की जेब साफ कर दी। जिसमें से एक यात्री प्रयागराज निवासी 36 वर्षीय सत्येंद्र कुमार ने जीआरपी में इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। रिपोर्ट उल्लेख किया गया है कि जब बह टिकट विंडो से टिकट ले रहा था इसी दौरान किसी ने उसके जेब में रखा पर्स पर कर दिया उक्त पर्स में एटीएम पैन कार्ड आधार कार्ड एवं नगदी रुपए सहित जरूरी कागजात रखे हुए थे। जानकारी के अनुसार प्रयागराज निवासी सत्येंद्र कुमार जब स्टेशन पर टिक ट लेने के लिए कतार में लगा हुआ था। स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि टिकट लेने वालों की लाइन लंबी थी । इतने में किसी ने बड़ी सफाई से उसकी जेब काट ली। विवेक को पता तक नहीं चला।बता दें कि टिकट विंडो में जेब कटी का यह कोई पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी अनेक इस तरह की घटनाएं यात्रियों के साथ घटित हो चुकी हैं। जिसमें से कुछ यात्री इस मामले की शिकायत थी दर्ज नहीं कर पाते हैं। स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरे सक्रिय हो जाते हैं।