चरगवां में दो बच्चों की माँ के साथ रेप : मोहल्ले के युवक ने घर में घुसकर जबरन बनाया हवस का शिकार, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। चरगवां के सुनवारा में दो बच्चों की माँ के साथ रेप होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मोहल्ले का एक चितपरिचित युवक जबरन घर में घुसा और महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती के शोर मचाने पर पति ने आरोपी को दबोच लिया, लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। जिसकी रिपोर्ट पीडि़ता ने थाना चरगवां में की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी विनोद पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सुनवारा में एक 30 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दरमियानी रात जब उसका पति किसी काम से बाहर गया था, तभी मोहल्ले में रहने वाला प्रेम कुमार कुछवाहा उम्र 30 वर्ष आधी रात को घर का दरबाजा खटखटाया और जबरन अंदर घुस गया। वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों के आने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पति गया था धूमा
थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया था कि आरोपी प्रेम कुमार को वह वर्षों से जानती है। वह उसके मोहल्ले का ही निवासी है और शुरु से ही उसपर नजर रखता था। लेकिन लोकलाज के कारण वह मामले को टाल देती थी।
क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता दो बच्चों की माँ है, मामला उजागर होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मोहल्ले में रहने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।