जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हमारी माताएं एवं प्रकृति दुनिया की निःस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति : कैबिनेट मंत्री श्रीमति उइके

स्टेडियम परिसर पर किया पौधारोपण

मण्डला |  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान एक पौधा मां के नाम के तहत महात्मागांधी स्टेडियम परिसर में मण्डला विधायक प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, डॉ दिलीप शर्मा एवं युवा खिलाड़ियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।

 

इस अवसर पर श्रीमति संपतिया उइके ने जिलेवासियों को अपने संदेश के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि हमारी माताएं एवं प्रकृति दुनिया की निःस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं एक पौधा मां के नाम यह सिर्फ अभियान नहीं हमारा कर्तव्य है इस अभियान में जुड़कर हम सभी वृक्षारोपण करें और हरे-भरे मण्डला समृद्व और स्वच्छ मण्डला के संकल्प को साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभायें श्रीमति उइके ने कहा कि एक पौधा मां के नाम का अभियान प्रत्येक मां के प्रति सम्मान आदर और अपनी निष्ठा तथा कर्तव्य का भाव है पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षारोपण की पहल हमारे आने वाले पीढ़ी के जीवन को सुदृढ़ करने का अभियान है मण्डला जिले का तापमान निरंतर बढ़ रहा है मां नर्मदा की सहायक नदियों का जलस्तर कम हो रहा है इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में वृक्ष लगायें ताकि तापमान में कमी आये और सभी नदियों में बारह महीने जल का प्रवाह बना रहे उन्होंने कहा कि एक पौधा मां के नाम यह कोई सरकारी अभियान नहीं है बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है इसमें हम सभी नागरिकों की सहभागिता से संपूर्ण जिले में इस अभियान को मजबूती के साथ धरातल पर उतार सकेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान में नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायी 23 जून से 6 जुलाई तक एक पौधा मां के नाम का अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि लगातार पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं। स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके शामिल होकर खिलाड़ियों से चर्चा की एवं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना तत्पश्चात स्टेडियम का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र दुबे, पारस असरानी, सुधीर कसार, अनुराग चौरसिया, सूर्यकांत जंघेला, सुदीप ब्रजपुरिया, नीलेश बाजपेयी, अनीता तिवारी, दिनेश चौधरी, उमा यादव, अनीता चौधरी, सुधीर मिश्रा, नरेश सिंधिया, जोरावर सिंह, पुष्पा ज्योतिषी, प्रतिभा साहू, भरत राय, बसंत चौधरी, निकेश्वर पटेल, गणेश महान, राकेश शुक्ला, शैल जैन, सारिका मिश्रा, अभिषेक बिलैया, सचिन शर्मा, प्रहलाद सोनी, अंकित ज्योतिषी, आशीष चौरसिया, कमलेश सोनी सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी एंव खिलाड़ी उपस्थित थे।

सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का आज मण्डला आगमन

मण्डला सांसद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते 29 जून को नारायणगंज में आयोजित मतदाताओं के आभार कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर 2 बजे बकोरी मण्डल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। शाम 4 बजे मण्डला नगर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 7 बजे गृहग्राम जेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 30 जून को प्रातः 11 बजे भाजपा ग्रामीण मण्डल मण्डला के द्वारा आयोजित एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत ग्राम मानादेई पहुंचेंगे तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे कार्यक्रम उपरांत दोपहर 2 बजे मण्डला से जबलपुर प्रस्थान कर शाम 4 बजे हवाई जहाज से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button