हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अमित जैन बने उपाध्यक्ष, सचिव पारितोष त्रिवेदी और कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह बने
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अमित जैन बने उपाध्यक्ष, सचिव पारितोष त्रिवेदी और कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह बने
जबलपुर,यशभारत। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम मंगलवार को सामने आए जिसमें उपाध्यक्ष अमित जैन, सचिव पारितोष त्रिवेदी और कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने बार एसोसिएशन चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव जीतने के बाद इन सभी के समर्थकों में खुशी का माहौल था और सभी अधिवक्ता विजयी हुए सभी उम्मीद्वारों को बधाईयां देने लगे। चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2024-26 के लिए हुए चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए उम्मीद्वार अमित जैन को 691 मत मिले, उपाध्यक्ष पद के लिए अन्य 13 प्रत्याशी भी मैदान में थे जिनके मत अमित जैन से पीछे रहे। इसी प्रकार सचिव पद के उम्मीद्वार पारितोष त्रिवेदी को 775 मत, असीम त्रिवेदी को 720 मत, ओमप्रकाश अग्रिहोत्री 240, अशोक गुप्ता को 148 मत और कोषाध्यक्ष के उम्मीद्वार राजेंद्र प्रताप सिंह को 603 मत, सुरेंद्र खरे 509 मत, धर्मेंद्र पांडे 482 मत, संगीता नायडू को 306 मत मिले। विदित हो कि गत दिवस बार एसोसिएशन के नवीन अध्यक्ष धन्य कुमार जैन 772 मतों के साथ चुनाव जीत गए थे। चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय के अनुसार मंगलवार को बार एसोसिएशन के सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव परिणाम की गिनती अभी होनी बाकी है।
००००००००००००
००००००००००००००