एम्स भोपाल से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी जबलपुर में रेफर की गई बच्ची का सफल इलाज
जबलपुर,यशभारत। इस हफ्ते मेडिकल कॉलेज में १४ वर्षीय बच्ची का सफल ऑपरेशन किया गया। बच्ची की गर्दन में नसों का गुच्छा था जिसके कारन उसकी रीढ़ की हड्डी के अंदर दबाव पद रहा था और उसके दोनों हाथ में कमज़ोरी आ गई थी। बच्ची को AIIMS भोपाल से डॉक्टर्स ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जबलपुर रेफेर किया गया। यहाँ पैर में छोटे छेद से embolization द्वारा नस के गुच्छे को बंद किया गया। ऑपरेशन के बाद बच्ची की कमज़ोरी ठीक हो गई , यह बहुत ही जटिल ऑपरेशन था और इसमें दोनों हाथ पैर में कमज़ोरी आने का खतरा होता है। इससे पहले इस तरह की बीमारी का इलाज बड़े इंस्टीटूशन्स जैसे AIIMS दिल्ली, PGI चंडीगढ़ और NIMHANS बैंगलोर जैसे संस्थानों में ही संभव हो पता था। अब यह सुविधा सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय जबलपुर में उपलब्ध होने से बहुत मरीज़ो को फायदा मिल रहा है , इसके इलाज में लाखो का खर्चा आता है। परंतु सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज जबलपुर में इस तरह के जटिल बीमारी का भी आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से निःशुल्क इलाज एवं ऑपरेशन संभव है।डा निष्ठा यादव और डा केतन हेडू की टीम ने इस जटिल ऑपरेशन को किया। NSCB medical college के डीन डा. नवनीत सक्सेना और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा अवधेश प्रताप सिंह कुशवाह के सहयोग से यह सुविधा इस क्षेत्र में केवल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मेडिकल कॉलेज जबलपुर में नियमित रूप से उपलब्ध है