बीच सड़क पर धू-धू करके जल गया ट्रक
जबलपुर-तेंदूखेड़ा मार्ग में घंटो रहा यातायात प्रभावित
जबलपुर दमोह जिले की सीमा पर अग्नि हादसा
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर-दमोह सीमा की सड़क पर रविवार दोपहर करीब डेढ बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलते ट्रक में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही देर में ट्रक आग से जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में लाखों रुपयों की बिजली केबल व टायर रखे हुए थे जो भी जलकर खाक हो गए हैं। ट्रक में आग लगते ही चालक-परिचालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है।
बताया जा रहा है कि लाखों रुपयों की बिजली केबल ट्रक में लोड कर दमोह से जबलपुर आ रही थी उसमें कुछ टायर भी रखे हुए थे। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तेंदूखेड़ा व पाटन पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल अमले ने ट्रक में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और ट्रक में लोड माल जलकर खाक हो गया था। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद
जबलपुर-तेंदूखेड़ा मार्ग में करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन भी प्रभावित रहा। ट्रक किसका और उसमें रखी बिजली केबल जबलपुर में किसके यहां जा रही थी पुलिस इसकी पतासाजी कर रही है।
००००००००००००
०००००००००