कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

सीमेंट पुट्टी प्लांट में चोरी का पर्दाफाश :  बड़वारा पुलिस को मिली सफलता, माल बरामद 

 

्कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायमण्ड व्हाइट सीमेंट पुट्टी प्लांट बम्हनगवा में हुई कूपनों की चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को पकड़ कर चोरी गया माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। बड़वारा पुलिस ने बताया कि अनुराग मोहन राठौर निवासी सुपरवाइजर डायमण्ड व्हाईट सीमेंट बम्हनगवां द्वारा 29 अप्रैल को चोरी के संबंध में एक लिखित आवेदन दिया था।

 

जिसमे कहा गया था कि 14-15 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि डायमण्ड व्हाईट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड पुट्टी प्लांट बम्हनगवां चांदन फैक्ट्री से कम्पनी द्वारा जारी कूपन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गये है। रिपोर्ट पर बड़वारा पुलिस ने धारा 457, 380 का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया। चोरी की वारदात को गभीरता से लेते हुऐ पुलिस ने चोरी की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पतासाजी शुरू की। टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ डायमण्ड व्हाईट सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड पुट्टी प्लांट बम्हनगवां चांदन फैक्ट्री व आसपास संभावित स्थानों पर संदेहियो से पूछताछ की।

 

इसी बीच गत 1 मई को आरोपी शुभम पटेल निवासी दुर्गा चौक, वीर उर्फ वीरेन्द्र पटेल निवासी कुठला बस्ती बधैया मोहल्ला, ओम प्रकाश साहू निवासी सुर्या होटल के पास बस स्टैण्ड, अर्पित पिता राकेश गुप्ता चड्डा कॉलेज के बगल में, गणेश यादव निवासी रूपौंद, आकाश पटेल निवासी ग्राम पटवारा घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों से प्रकरण में चोरी गये मसरूका टोकन के बंडल एवं 40 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। शेष आरोपियो की तलाश जारी है। आरोपियो को पकडऩे मे थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी, एसआई प्रदीप जाटव, एएसआई विक्रम सिंह, एएसआई रघुवीर सिंह, एएसआई सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button