जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
रीवा सतना मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा, चार वाहनों की भिड़ंत में दो की हालत गंभीर
यश भारत न्यूज़ संवाददाता सतनाlरामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमुआ मोड के पास बुधवार शाम सड़क हादसा पेश आया, जहां चार वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार की आपस में टक्कर हो गई। अभी वह संभालने की कोशिश ही कर रहे थे कि इतने में एक बाइक सवार के पीछे लगी कार के चालक ने दुर्घटना को देखते हुए ब्रेक लगाया तो कर के पीछे लगी तेज रफ्तार एक्सप्लोसिव वाहन ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार सामने की बाइक से जा भिड़ी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हुए हैं। जिन्हें रामपुर बघेलान निरीक्षक यू पी सिंह ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद काफी देर तक मार्ग पर जाम लग रहा, जिसे पुलिस द्वारा खुलवाया गया।