जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दो सड़क हादसों में 17 की मौत, कई घायल उन्नाव में बस को चीरते निकला ट्रक

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

WhatsApp Image 2024 04 29 at 13.26.58 2

उन्नाव, एजेंसी। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में भिड़ंत हो गई. आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए. ओवरटेकिंग करते वक्त ट्रक बस को चीरते हुए निकल गयी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हो गए. हादसे का मंजर ऐसा था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई। हादसे के बाद यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए. बस की सीटों में लटकते हुए शव व मरणासन्न सवारियों को देख भीड़ की रूह कांप गई. डग्गामार बस मे 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी. राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों व मृतकों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला. हादसे में 4 पुरूष व 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. 2 मरणासन्न समेत 9 गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान 2 और घायलों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं 10 अन्य घायलों का जिला अस्पताल उन्नाव में इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद स्क्क उन्नाव एसएस मीना, स्ष्ठरू समेत अन्य अफसर घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. वहीं ष्ठरू गौरांग राठी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। ष्ठरू ने ष्टरूह्र को जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम के साथ घायलों के इलाज की जिम्मेदारी दी. दरअसल, रविवार करीब 3 बजे उन्नाव-हरदोई मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक व डग्गामार बस में सीधी भिड़ंत हो गई. डग्गामार बस उन्नाव से सवारियां लेकर सफीपुर जा रही थी और तेज रफ्तार ट्रक बांगरमऊ से उन्नाव की ओर आ रहा था. बस में 30 से ज्यादा सवारियां सवार थी. आमने सामने की टक्कर में बस की दाईं ओर के परखच्चे उड़ गए. वहीं तेज आवाज व यात्रियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े तो खौफनाक मंजर देखकर होश उड़ गए.
मृतकों की सूची
आशाराम (57) पुत्र मथुरा निवासी गांव सिखरावा थाना टडिय़ावां हरदोई, इर्तजा खान (70) पुत्र मो. रजा निवासी सैय्यदवाड़ा सफीपुर, सुशीला (45) पत्नी दीपक निवासी मंगल बाजार सफीपुर, रुकैया बेगम (30) पत्नी मो. नसीम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता, हरिनारायण (48) पुत्र स्व. रामखेलावन निवासी आदर्श नगर सदर कोतवाली उन्नाव, लालजी (47) निवासी दारापुर फतेहपुर चौरासी समेत आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया।

 

 

बेमेतरा में मालवाहक और ट्रक की भीषण टक्कर,
बेमेतरा , एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक मालवाहक वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ की मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार, हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े मिनी ट्रक में मालवाहक वाहन टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई, पीडि़त एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि मालवाहक वाहन सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान बाकी है।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ले जाया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है।
बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि बेमेतरा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu