बड़ी खबरः 2000 वर्गफीट में मकान बनाना है तो अब आर्किटेक्ट की जरूरत नहीं, खुद ले सकेंगे बिल्डिंग परमिशन

जबलपुर, यशभारत। 2000 वर्गफीट के प्लॉट पर मकान बनाने के अब आर्किटेक्ट की जरूरत नहीं होगी। लोग एबी पास पोर्टल पर उपलब्ध नक्शों में से अपनी पसंद के नक्शे के आधार पर आवेदन और फीस जमा कर खुद ही डीम्ड परमिशन ले सकेंगे। यह प्रक्रिया लोग अपने मोबाइल और सिस्टम पर भी पूरी कर पाएंगे। अभी डीम्ड परमिशन की सुविधा 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट के लिए ही मान्य है। सरकार ने इसे 2000 वर्गफीट तक कर दिया है। नई व्यवस्था चुनाव आचार संहिता के बाद लागू होनी है। हालांकि, डीम्ड बिल्डिंग परमिशन के मामले में नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा का अमला मौका-मुआयना करेगा। इसके लिए एक महीने की समय सीमा तय की गई है। मौके पर चुने गए नक्शे के अनुसार ही निर्माण होता मिलता है तो ठीक, अगर निर्माण नक्शे से अलग पाया गया तो अमले की रिपोर्ट के आधार पर डीम्ड परमिशन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि राजधानी भोपाल समेत सभी बड़े शहरों में अधिकांश मकान 2000 वर्गफीट या उससे कम प्लॉट साइज पर ही बनते हैं। इस व्यवस्था के लागू होने पर 90 प्रतिशत से भी ज्यादा लोगों को बिल्डिंग परमिशन के लिए आर्किटेक्ट या बिल्डिंग परमिशन शाखा के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।