बुक सेलर्स के खिलाफ कलेक्टर का बड़ा एक्शन: फर्जी आईएसबीएन नम्बर की बुक विक्रय करते पाए गए संगम बुक डिपो, न्यू राधिका बुक पैलेस, चिल्ड्रन बुक डिपो
एसडीएम की कार्रवाई में बड़ा खुलासा
जबलपुर,यशभारत। अभिभावकों पर दुकान विशेष से स्टेशनरी सामान लेने का दवाब बनाने के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुक सेलर्स के खिलाफ सख्त रूख अपना लिया है। मंगलवार को कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संदिग्ध दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिसके बाद अलग-अलग एसडीएम ने टीम के साथ मिलकर बुक सेलर्स की दुकानों में दबिश दी और कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई दुकान संचालकों द्वारा फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय करने के खिलाफ की गई है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो, एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के नेतृत्व में नौदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक डिपो पर, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गोलबाजार स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस पर,एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रामपुर स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस , एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह के नेतृत्व में उखरी तिराहे स्थित न्यू राधिका बुक पैलेस पर कार्यवाही की जा रही है। इन सभी दुकानों में फर्जी आईएसबीएन नम्बर से किताबों के विक्रय करने की बात सामने आई जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई शुरू की।
नंबर नहीं हो रहा था स्कैन
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि कक्षा 1 से 12वीं तक की किताबों में आईएसबीएन नम्बर की चैकिंग की जा रही है। मंगलवार को कुछ किताब दुकानों में नंबर तो थे लेकिन स्कैन करने पर सर्च नहीं हो रहे थे। जिसके बाद दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।