जबलपुर पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘नकुलनाथ चुनाव लड़ें या कमलनाथ, BJP कोई फर्क नहीं पड़ता।’ उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘देशभर में हम 400 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं। मध्यप्रदेश में सभी 29 सीट पर कब्जा होगा।’
मंडला जाते समय जबलपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बात की। छिंदवाड़ा से कांग्रेस की ओर से नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट दे रही है, जो करोड़पति हैं। विजयवर्गीय मंडला में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहां से इंदौर जाएंगे।
बता दें, कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ पर दोबारा भरोसा जताया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया, ‘अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद माना जा रहा है कि BJP को इसका फायदा मिलेगा? इसके जवाब में नकुलनाथ ने कहा, ‘BJP हमेशा धर्म को राजनीतिक मंच पर लाती है। हम भी राम भक्त हैं। राम हमारे दिल में बसते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने 12 साल पहले छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया, पर कोई प्रचार नहीं किया और BJP तो इस तरह प्रचार कर रही है, जैसे राम मंदिर का पट्टा उनके हाथ में है।’