जबलपुरमध्य प्रदेश
खितौला में मोबाईल दुकान की शटर का तोड़ा ताला : 1 लाख रुपए के मोबाइल लेकर उड़े चोर
सीसीटीव्ही फुटेज ख्ंागाल रही पुलिस
जबलपुर, यशभारत। थाना खितौला में एक मोबाइल दुकान की शटर का तालाए तोड़कर चोर करीब एक लाख के मोबाइल लेकर उड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, सीसीटीव्ही फुटेज ख्ंागाल रही है।
जानकारी अनुसार आकाश बजाज उम्र 30 वर्ष निवासी माधव नगर कटनी ने पुलिस को बताया कि खम्परिया तिराहा खितौला में उसकी मोबाईल दुकान है। दरमियानी रात सूचना मिली कि उसकी दुकान की शटर खुल दिख रही है। सूचना पाकर अलसुबह वह 4.40 बजे दुकान पहुंचा तो देखा दुकान की शटर का ताला टूटा था एवं शटर आधी खुली थी, उसने दुकान की शटर में दूसरा ताला लगा दिया एवं कटनी वापस चला गया। सुबह दुकान पर वापस आया एवं चैक किया तो देखा कि दुकान मे रखे 40 वीवो कम्पनी के एवं 7 ओप्पो कम्पनी के तथा कुछ अन्य मोबाईल गायब थे। उसकी दुकान की शटर का ताला तोड़कर चोर लगभग 47 मोबाईल कीमती 98 हजार 500 रूपये के चुरा ले गया है।