जबलपुरमध्य प्रदेश

पंडाल में जा घुसी अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत 

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़वार मार्ग में बीती रात एक अनियंतित्रत बाइक पंडाल में जा घुसी। जिससे बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जबलपुर रिफर किया गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

 

घटना के संबंध में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़वार निवासी अभिषेक बर्मन एवं सतीश विश्वकर्मा बुधवार की रात बाइक में सवार होकर स्लीमनाबाद में आदर्श कॉलोनी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे और देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस अपने घर के लिए निकले थे।

 

बताया जाता है कि रात करीब 12.30 बजे ग्राम पड़वार मार्ग पर अनियंत्रित होकर बाइक एक टेंड पंडाल में घुस गई। जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इसमे अभिषेक बर्मन की मौत हो गई, जबकि सतीश विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा बनाकर कार्यवाही की। इसी तरह एक अन्य दुर्घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र में घटित हुई, जहां कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 8910 ने 54 वर्षीय उजयार सिंह राजपूत निवासी हरदुआ को सीधी ठोकर मारकर घायल कर दिया।

 

पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरूद्ध धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह तेवरी बायपास छोटू ढाबा के पास विगत 4 मार्च की रात करीब 1 बजे ट्क क्रमांक एमपी 20 जी 7341 ने लल्लू उर्फ चमन बर्मन पिता महेश बर्मन निवासी ग्राम पटीराजा थाना बाकल को ठोकर मारकर घायल कर दिया। जिस पर पुलिस ने धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button