जबलपुरमध्य प्रदेश

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…पैर स्लिप होते ही ट्रेन से गिरी युवती अस्पताल में भर्ती

जबलपुर यशभारत। मदन महल रेलवे स्टेशन में एक युवती उस समय ट्रेन के नीचे गिर गई जब वह चलती गाड़ी में चढऩे का प्रयास कर रही थी । युवती को मामूली चोटें आई हैं । कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। जानकारी के मुताबिक युवती प्लेटफार्म और ट्रेन बीच में आ गई नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटनी जिला के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिंडरई ग्राम की रहने वाली 18 वर्षीय काजल दुबे पिता कमल नारायण दुबे श्रीधाम एक्सप्रेस से भोपाल जाने के लिए मदन महल स्टेशन पहुंची थी उक्त युवती जैसे ही मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची ही थी कि श्रीधाम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक से खुल चुकी थी युवती ने जब ट्रेन को आगे बढ़ते हुए देखा तो वह दौड़ लगाकर ट्रेन के पास पहुंची जब वह गाड़ी चढऩे का प्रयास कर रही थी इसी दौरान उसका पर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गई ।

यात्रियों ने देखा तो चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी खड़े होते ही जीआरपी एवं आरपीएफ मौके पर पहुंची और युवती को बाहर निकाला। युवती की पसली मैं चोट आई है जिसे जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button