जबलपुरमध्य प्रदेश

संत रविदास मंदिर व संग्रहालय भारतवर्ष के लिए भव्य एवं दिव्य होगा:गोविंद राजपूत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में सागर में बनने जा रहे 100 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर एवं संग्रहालय स्थल का मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

 

Related Articles

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, नगर पालिका अध्यक्ष  मिहीलाल, डॉ अनिल तिवारी, कलेक्टर  दीपक आर्य, मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के अधिकारी  मनीष डेहरिया,  पवन धाकड़ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने निर्माणाधीन मंदिर के निरीक्षण के दौरान संबंधित इंजीनियरों से को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि यह मंदिर सागर ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह भव्य एवं दिव्य होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने के बाद यहां संत शिरोमणि रविदास जी के अनुयाई सहित संपूर्ण भारतवर्ष के लोग यहां आकर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके विचारों से अवगत हो सकेंगे।

 

उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। मंत्री श्री राजपूत में मंदिर स्थल पहुंचकर वहां मौजूद इंजीनियरों से मंदिर के संबंध में सूक्ष्मता से जानकारी ली और बगैर आयरन के तैयार हो रहा 65 फीट ऊंचा गर्भ ग्रह के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मंदिर परिसर में बना रहे विशाल कुंड का भी अवलोकन किया।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu