आखिर हवाला कारोबार के कौन है सरगना? छोटी मछलियां पकड़ी, मगरमच्छों तक नहीं पहुंच रहे हाथ
21 दिन में पकड़े गए 2 करोड़ से अधिक, धड़ल्ले से इधर से उधर हो रही रकम
जबलपुर, यशभारत। हवाला का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। इसकी गवाही खुद पुलिस की कार्रवाईयां दे रही है। 23 जनवरी, 1 और 12 फरवरी को पुलिस ने कार्रवाईयां करते हुए 21 दिन के भीतर 2 करोड़ से अधिक की नगदी जप्त की है। इसके बाद मामला आयक विभाग को सौंपा गया है। प्रकरणों की विस्तृत जांच जारी है। वैसे तो हवाला कारोबार बीते कई सालों से धड़ल्ले से चल रहा है। इस बीच कार्रवाईयां भी होती रहती है परंतु इस दौरान छोटी मछलियां तो पकड़ी जाती लेकिन इन कारोबार का सरगना कौन है इसका पता चल पता है।
हवाला का बन बना शहर
शहर हवाला कारोबार का हब बन गया है। शहर से दूसरे शहरों में हर दिन रकम भेजी जा रही है। टैक्स से बचने के लिए बेखौफ हवाला कारोबार चल रहा है। लोहा, कपड़ा, क्रिकेट सट्टा, सराफा समेत अनेक कारोबारी हवाला के जरिए लाखों रुपए का लेन-देन कर रहे है।
जुर्माना भरकर छूट जाते है कारोबारी
आयकर विभाग कारोबारी पर जुर्माना कार्रवाई करती है। इन कारोबारियों द्वारा जुर्मान भर दिया जाता है और वह छूट जाते है जिसके चलते इस काली कमाई पर पूरी तरह से शिकंजा नहीं कस पा रहा है।
कमीशन की दम पर कारोबार
हवाला का पूरा कारोबार कमीशन की दम पर चलता है। कारोबारी रकम को दूसरे बड़े शहरों में भेजने के लिए अपने कर्मचारियों या युवक युवतियों को 10 से 20 प्रतिशत का कमीशन देते है जिसके बाद इस कमीशन की दम पर रकम असानी से इधर से उधर पहुंच जाती है।
500 करोड़ा का हवाला, पंजू समेत कई रडार में आए थे
विदित हो कि कुछ साल पहले जबलपुर में आयकर विभाग की इंवेस्टीगेशन विंग ने खिलौना व्यापारी पंजू समेत कई लोगों को हवाला का कारोबार करते पकड़ा था। इनमें लगभग 500 करोड़ों का हवाला होने के भी प्रमाण मिले थे। जिसके बाद पंजू समेत कई कारोबारी आयकर विभाग की रडार में आए थे।
ट्रेनों, कारों के जरिए नगदी
ट्रेनों और कारों के जरिए नगदी इधर से उधर हो रही है। 2023 में जीआरपी, आपीएफ ने हवाला की रकम के साथ जेवरात की जप्त की गई। हवाला कारोबारियों पर शिकंजा भी कसते हुए कार्रवाईयां की। 2024 में जनवरी से फरवरी माह में पुलिस ने तीन कार्रवाई की है। जिसमें रकम कार से इधर से उधर ले जायी जा रही थी।
केस 1
23 जनवरी को संजीवनी नगर पुलिस ने भेड़ाघाट बायपास पर घेराबंदी करते हुए जबलपुर से नागपुर जा रहे लोहा कारोबारी विजय नगर निवासी सतीश लालवानी की क्रमांक एमपी 20 एजेड 5138 से 79 लाख 11 हजार 700 रूपए जप्त किए थे।
केस 2
बेलबाग पुलिस ने 1 फरवरी को गलगला चौराहे से पियूष पटेल पिता प्रहलाद भाई पटेल निवासी ग्राम इजपुरा तहसील महसाना, जिला महसाना गुजरात को पकड़ा था। जिसके बैग से हवाला के 43 लाख रूपये जप्त किए गए थे।
केस 3
संजीवनी पुलिस ने 12 फरवरी को बाईपास रोड धनवंतरीनगर से क्रमांक एमपी 20 सीसी 3640 से 80 लाख 1 हजार रूपये पकड़े थे। ड्राईवर फैजान 21 वर्ष निवासी कोतवाली, कार सवार शशांक खरे 30 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक गढा, अंजू सिंह 65 वर्ष निवासी अंबिकापुर छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया था।