तेन्दुए के हमले में युवक घायल : बड़वारा वन परिक्षेत्र के भजिया के धनगवा गांव की घटना
कटनी, यशभारत। बड़वारा वन परिक्षेत्र के ग्राम भजिया के समीप धनगवा गांव के एक युवक विकास यादव जब खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया। युवक की चीख पुकार सुन ग्रामीण वहा पहुंचे, कड़ी मस्कत के बाद तेंदुआ से युवक को छुड़वाया गया, वहीं तेदुआ तुरंत ही खेत के पास झाडिय़ों में जा छिपा और घायल युवक को ग्रामीणों ने तुरंत ही बड़वारा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहा युवक का इलाज जारी है। इसकी सूचना मिलते ही कटनी जिले के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंच उमरिया बांधवगढ़ और जबलपुर के वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुआ के रेस्क्यू करने के लिए बुलाया। डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया कि युवक पर हमला करने के बाद तेंदुआ पास में ही झाडियों में बैठा हुआ था, जिसके रेस्क्यो के लिए जबलपुर और बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को बुलवाया गया था।
वही तेंदुए के रेस्क्यू के बाद जबलपुर से पहुंची कुंडम परियोजना डीएम सीमा द्विवेदी ने बताया कि सूचना लगते ही वह मौके पर आकर वहां का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर तेंदुए को बाधवगढ की टीम के साथ दो घंटे के रेस्क्यू के बाद तेंदुआ को पकड़ लिया गया है। तेंदुए के पैर में चोट के निशान है जिसकी दवा कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा। तेंदुए को देखने के लिए देखने के लिए पूरा जन सैलाब उमड़ पड़ा था। तभी पुलिस बल द्वारा समझदारी से पब्लिक को कंट्रोल किया गया और तेंदुए को उपचार के लिए रवाना किया गया।